IND vs SA: टी20 सीरीज टीम इंडिया के नाम! गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका ने कप्तान माकरम की हॉफ सेंचुरी की बदोलत टीम इंडिया के सामने 118 रन का टारगेट रखा हैं। भारतीय टीम ने ताबाड़तोड़ शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 60 से ऊपर रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने 18 बॉल पर 35 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को शानदार शुरुआत दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 December 2025, 10:15 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। साउथ अफ्रीका के लिए पहले बल्लेबाजी करना भारी पड़ गया। भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए शुरुआती झटको ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर को तोड़कर रख दिया।

साउथ अफ्रीका ने कप्तान माकरम की हॉफ सेंचुरी की बदोलत टीम इंडिया के सामने 118 रन का टारगेट रखा हैं। भारतीय टीम ने ताबाड़तोड़ शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 60 से ऊपर रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने 18 बॉल पर 35 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को शानदार शुरुआत दी। टीम इंडिया ने 4 ओवर पहले ही लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली।

IND vs SA 3rd T20: भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाए अफ्रीकी बल्लेबाजी, 44 रन पर गिरे 4 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। वहीं इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी सीरीज में उसे बढ़त मिलेगी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 10:15 PM IST