India China RCEP: आरसीइपी में भारत लेगा एंट्री? क्या फिर से व्यापार संबंधों में होगा सुधार
चीन पर अमेरिकी टैरिफ के बाद, अगर भारत RCEP में शामिल होने पर पुनर्विचार करता है, तो भारत-चीन व्यापार संबंधों में फिर से सुधार हो सकता है। स्थानीय उद्योगों को लेकर चिंताओं के बावजूद, विशेषज्ञ सहयोग, तकनीक और हरित ऊर्जा के माध्यम से पारस्परिक लाभ का सुझाव देते हैं।