हिंदी
भारत और न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 239 रनों का रिकॉर्ड टारगेट रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल में भातर का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है।
अभिषेक शर्मा (फाइल फोटो)
New Delhi: भारत और न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 239 रनों का रिकॉर्ड टारगेट रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल में भातर का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने इससे पहले फरवरी 2023 में कीवी टीम के सामने 234/4 का स्कोर बनाया था।
अभिषेक शर्मा ने नागपुर में सर्वाधिक रन बनाए। युवा ओपनर ने 35 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और छक्के लगाए। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। संजू सैमसन (10) का बल्ला नहीं चला। दो साल से अधिक समय बाद भारतीय टीम में लौटे ईशान किशन (5 गेंदों 8) भी सस्ते में आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई भारतीय टीम की नजर अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर है। भारत साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से वनडे का हिसाब चुकता करने की फिराक में होगा। सूर्यकुमार के 2024 में टीम की कमान संभालने के बाद से भारत का टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत का जीत प्रतिशत 72 से अधिक है। हालांकि, सूर्या ब्रिगेड कीवी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी, जिसने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती।