हिंदी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।
प्रतीकात्मक छवि
New Delhi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। वहीं इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी सीरीज में उसे बढ़त मिलेगी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
साउथ अफ्रीका को चौथा झटका ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में लगा है। उन्होंने 13 गेंदों में 9 रन बनाए। स्टब्स को हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर में विकेटकीपर जितेश के हाथों लपकवाया। यह हार्दिक का टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में 100वां शिकार है। वह T20I में 100 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका का ताजा स्कोर 44-4 है।
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।