IND vs SA: लखनऊ में छाया घना कोहरा, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 हुआ रद्द

इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कोहरे की भेंट चढ़ गया। मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होना था। लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ही इकाना पर धुंध छाने लगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 December 2025, 10:11 PM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कोहरे की भेंट चढ़ गया। मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होना था। लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ही इकाना पर धुंध छाने लगीअंपायर ने पांच अलग-अलग समय पर निरीक्षण किए लेकिन आखिरी निरीक्षण के बाद भी जब स्थिति बेहतर नहीं हुई तो मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया

IND vs SA 4th T20 बनेगा निर्णायक मुकाबला? लखनऊ में सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

भारत यहां से सीरीज तो नहीं हारेगा, टीम इंडिया सीरीज में भी 2-1 से आगे है अंपायर ने आखिरी तक कोशिश की, लेकिन मैच को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला बिना कोई एक गेंद फेंके रद्द किया गया। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। इसका मतलब है कि भारत सीरीज तो हारेगा नहीं भारत जीतेगा।

चौथी और आखिरी बार अंपायर फिर से मैदान पर आए। लखनऊ में कोहरे के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। अब आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करनी ही होगी। अन्यथा सीरीज भारत के पक्ष में चला जाएगा। लखनऊ में फैंस के हाथ मायूसी लगी है।

IPL 2026: वेंकटेश अय्यर की वजह से खतरे में हैं रजत पाटीदार की कप्तानी! क्या चाल चलने वाली है RCB?

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के पास अहमदाबाद में इतिहास रचने का मौका होगा। भारत ने घर पर साउथ अफ्रीका से कभी टी20 सीरीज नहीं जीती है। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज बराबरा करने की फिराक में होगा। एडेमन मार्करम की कप्तानी वाली टीम को धर्मशाला में आयोजित तीसरे टी20 में 7 विकेट से शिकस्त मिली थी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 10:11 PM IST