हिंदी
मैनपुरी जनपद से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण की तैयारी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। यह मामला जनपद मैनपुरी के मौजा औडन्य पड़ीया परो स्थित गाटा संख्या 4969 से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Mainpuri: मैनपुरी जनपद से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण की तैयारी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। यह मामला जनपद मैनपुरी के मौजा औडन्य पड़ीया परो स्थित गाटा संख्या 4969 से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस प्रकरण ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना लिया है।
पीड़ित उदयवीर सिंह ने जिलाधिकारी मैनपुरी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोग चकबंदी न्यायालय में लंबित भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और वहां निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने रखा 232 रनों का लक्ष्य, तिलक और हार्दिक ने खेली तूफानी पारी
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त भूमि पर पहले नगर पालिका परिषद मैनपुरी द्वारा जिन व्यक्तियों के नाम पट्टा दर्ज था, उनकी जगह कथित रूप से कूटरचित तरीके से अन्य लोगों के नाम दर्ज कराए गए। इसके बाद भूमि पर कब्जा कर लिया गया। इतना ही नहीं, आरोप है कि इस जमीन को आगे फर्जी तरीके से अन्य लोगों को बेच दिया गया, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
पीड़ित उदयवीर सिंह का कहना है कि जब जमीन का विवाद चकबंदी न्यायालय में लंबित है, तब भी भू-माफिया किस्म के लोग निर्माण कार्य कराने पर आमादा हैं। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन सकता है और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
पीड़ित ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चकबंदी न्यायालय में लंबित गाटा संख्या 4969 पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि न्यायालय की प्रक्रिया प्रभावित न हो।
अब इस पूरे मामले में सभी की निगाहें जिलाधिकारी मैनपुरी की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है और विवादित भूमि पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।