संभल की कावड़ यात्रा बनेगी मिसाल, इस बार पॉलिथीन मुक्त यात्रा की ओर प्रशासन का सख्त कदम
उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में इस बार की कांवड़ यात्रा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक नई मिसाल बनने जा रही है। हर साल लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं, लेकिन उनके साथ प्लास्टिक और पॉलीथीन की अत्यधिक मात्रा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। इस बार प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कांवड़ यात्रा को पूरी तरह पॉलीथीन मुक्त करने का निर्णय लिया है।