

संभल के करीमपुर गांव में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही घायल हुआ। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि तीन फरार हो गए। हथियार और सामान बरामद।
मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
Sambhal: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र अंतर्गत गांव करीमपुर की पुलिया के पास शुक्रवार रात एक बड़ा पुलिस मुठभेड़ सामने आया। त्योहारों के मद्देनज़र पूरे जिले में हाई अलर्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी यह मुठभेड़ हुई।
करीब रात 9:00 बजे, दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में आरक्षी हरीश कुमार घायल हो गया।
यूपी में मौसम का तांडव! अगले 36 घंटे तक नहीं रुकेगी बारिश, आजमगढ़ समेत इन जिलों में आफत बरसेगी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश तस्सबूर के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया। वहीं, उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
🚨संभल मुठभेड़
थाना बहजोई के करीमपुर गांव में पुलिस-बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़। चेकिंग के दौरान फायरिंग में सिपाही घायल, जवाबी फायरिंग में बदमाश तस्सबूर को लगी गोली। 3 फरार। तमंचा, कारतूस व लूट का सामान बरामद। तलाश जारी।
बाइट: सीओ बहजोई#UPPolice #CrimeNews #Sambhal… pic.twitter.com/ljR3s5rVJf
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 4, 2025
त्योहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। हाई अलर्ट के तहत चल रहे चेकिंग अभियान में पुलिस ने इन संदिग्धों को रोका था, जिनकी नीयत सही न होने के कारण उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया।
बरेली लाठीचार्ज मामले में अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, आठ अक्तूबर को करेंगे यह काम
पकड़े गए बदमाश तस्सबूर के पास से पुलिस ने एक तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक पीली धातु की कुंडल बरामद की है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।
घायल आरक्षी व बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई टीमें बनाकर दबिश दे रही है।
नोएडा के आदित्य खेमका बने यूपी के सबसे अमीर, हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में 41 अरबपति शामिल
सीओ बहजोई प्रदीप कुमार ने बताया कि बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसके ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। "त्योहारों के मद्देनज़र चेकिंग अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध हथियार व अन्य सामान बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।"