हिंदी
संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के विवाद पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते एक बार फिर टल गई। अब सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर का विवाद
Sambhal: संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के विवाद पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते एक बार फिर टल गई। अब सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है। सुनवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह विवाद शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे को लेकर शुरू हुआ। 19 नवंबर 2024 को कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, अधिवक्ता हरिशंकर जैन समेत आठ लोगों ने चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह के न्यायालय में वाद दायर किया था।
गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में स्टे होने के कारण अदालत में मामला नहीं सुना जा सका। अब अदालत ने इसे अगली तारीख पर सुनवाई के लिए टाल दिया है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सुनवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
मैनपुरी में ठगी का खुलासा: सस्ते आभूषण का लालच पड़ा भारी, नक़ली सोना-चांदी और तमंचा बरामद
सुप्रीम कोर्ट के स्टे के कारण मामले की सुनवाई 24 फरवरी को फिर से होगी।