शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर केस में बड़ा अपडेट, जानें अब कब होगी सुनवाई

संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के विवाद पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते एक बार फिर टल गई। अब सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 January 2026, 2:59 PM IST
google-preferred

Sambhal: संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के विवाद पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते एक बार फिर टल गई। अब सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है। सुनवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

वाद का संक्षिप्त विवरण

यह विवाद शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे को लेकर शुरू हुआ। 19 नवंबर 2024 को कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, अधिवक्ता हरिशंकर जैन समेत आठ लोगों ने चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह के न्यायालय में वाद दायर किया था।

Ankita Bhandari Case: देहरादून में एक बार फिर उठी न्याय के लिए आवाज, मामले में सरकार को बताया जिम्मेदार

पूर्व में क्यों नहीं हुई सुनवाई

गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में स्टे होने के कारण अदालत में मामला नहीं सुना जा सका। अब अदालत ने इसे अगली तारीख पर सुनवाई के लिए टाल दिया है।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

सुनवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

मैनपुरी में ठगी का खुलासा: सस्ते आभूषण का लालच पड़ा भारी, नक़ली सोना-चांदी और तमंचा बरामद

अगली सुनवाई की तारीख

सुप्रीम कोर्ट के स्टे के कारण मामले की सुनवाई 24 फरवरी को फिर से होगी।

Location : 
  • Sambhal

Published : 
  • 8 January 2026, 2:59 PM IST

Advertisement
Advertisement