

यूपी के संभल में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। जनपद में धड़ल्ले से फर्जी अस्पताल चल रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी अस्पताल पर छापामार कर बड़ी कार्रवाई की।
संभल में अवैध अस्पताल पर छापेमारी
संभल: जनपद की तहसील चन्दौसी क्षेत्र के थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र में अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के दौरान रविवार को कुढफतेहगढ थाना क्षेत्र में बिचैटा चौराहा स्थित एक अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को छापा मारा।
छापेमारी के दौरान अस्पताल में महिला मरीजों का उपचार होता हुआ मिला तथा अस्पताल में चिकित्सक केबिन एवं ओपीडी केविन भी मिले।
जानकारी के अनुसार रविवार को अस्पताल में अवैध रूप से मरीजों के उपचार की सूचना पर तहसील प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की।
जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
छापे में चिकित्सा संबंधी उपकरण, दवायें आदि मिलें हैं। तहसीलदार प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रजत कुमार, लेखपाल संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डा. विश्वास अग्रवाल, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल उमाकांत, प्रीती मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी डा. विश्वास अग्रवाल ने बताया कि बिचैटा चौराहे पर निजी आवास में एक अवैध रुप से संचालित अस्पताल मिला है जिसमे ओपीडी केविन, चिकित्सक केविन को सील किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल संचालिका शब्बों से चिकित्सा संबंधी डाक्यूमेंट्स दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। डाक्यूमेंट्स नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।