दर्द से तड़पती रही किशोरी, गलती पर पर्दा डालते रहे डॉक्टर, अब DM ने दिए जांच के आदेश, जानें पूरा मामला
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में किशोरी के हाथ में इलाज के दौरान इंजेक्शन का निडिल टूटकर नस में फंस गया। अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी मामले को छिपाने लगे। जब परिजन एक्स-रे कराए तो सच सामने आया। डीएम ने जांच के आदेश दिए। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।