रामनगर में अचानक हुई झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, कई क्लीनिक बंद, तीन पर प्रशासन का सख्त एक्शन

रामनगर में स्वास्थ्य व औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिक सील किए। बिना वैध डिग्री इलाज कर रहे डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 January 2026, 5:20 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से चिकित्सा सेवाएं दे रहे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

टीम के पहुंचते ही कई झोलाछाप डॉक्टर हुए फरार

कार्रवाई की सूचना मिलते ही रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में कई झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी-अपनी क्लीनिक बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सीएम पोर्टल की शिकायत बनी कार्रवाई का आधार

डिप्टी सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि मोहल्ला गूलरघट्टी निवासी डॉक्टर मुजीबुर्रहमान के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के आधार पर जब टीम ने क्लीनिक पर छापा मारा तो डॉक्टर मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह कोई भी वैध मेडिकल डिग्री या पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके।

रामनगर में स्कूल निर्माण में क्या छुपा है? सभासद ने जेई और ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

दो अन्य क्लीनिकों पर भी चला प्रशासन का डंडा

टीम ने इसी क्षेत्र में स्थित डॉक्टर नदीम अख्तर के क्लीनिक पर भी छापेमारी की। वहां भी डॉक्टर द्वारा किसी प्रकार की वैध डिग्री या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके अलावा भवानीगंज इलाके में भी एक अन्य झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक की जांच की गई, जहां कोई वैध कागजात नहीं पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा

तीनों क्लीनिक मौके पर किए गए सील

तीनों स्थानों पर आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से क्लीनिकों को सील कर दिया। औषधि निरीक्षक डॉ. अर्चना ने बताया कि बिना पंजीकरण और डिग्री के चिकित्सा करना कानूनन अपराध है।

गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

डिप्टी सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर मासूम और गरीब लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रामनगर में डंपर के अंदर पेट्रोमैक्स से हादसा, ठंड से बचाव करते चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरा मामला

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे और बिना वैध डिग्री के चिकित्सा करने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। विभाग की इस कार्रवाई से आम जनता ने राहत की सांस ली है।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 13 January 2026, 5:20 PM IST

Advertisement
Advertisement