हिंदी
रायबरेली के इंदिरा नगर स्थित अवध हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत से आक्रोश फैल गया। परिजनों ने गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए जेल रोड जाम कर दिया। प्रशासन ने अस्पताल को अस्थायी रूप से सील किया।
गलत ऑपरेशन के चलते जेल रोड में हंगामा
Raebareli: शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर स्थित अवध हॉस्पिटल में एक युवक की मौत के बाद गुरुवार को हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। मृतक के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए जेल रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और राहगीरों व मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन युवक को इलाज के लिए अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर जमा हो गए।
रायबरेली के स्कूलों में हुआ बड़ा बदलाव, बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत की खबर; जानें क्या
मृतक युवक की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। परिजनों का कहना है कि युवक पूरी तरह स्वस्थ था और मामूली समस्या के चलते अस्पताल लाया गया था, लेकिन गलत इलाज और ऑपरेशन ने उसकी जान ले ली। इसी आक्रोश के चलते सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जेल रोड को जाम कर दिया।
गलत ऑपरेशन का आरोप
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचा। क्षेत्राधिकारी नगर, शहर कोतवाली पुलिस और अन्य अधिकारी जाम खुलवाने के प्रयास में जुट गए। हालांकि, आक्रोशित परिजन और ग्रामीण अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, अस्पताल को सील करने और दोषी डॉक्टरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों की मांग और जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने अवध हॉस्पिटल को अस्थायी तौर पर सील करने का आदेश दिया। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद परिजन पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
जेल रोड पर लगे जाम के कारण शहर के इस प्रमुख मार्ग पर लंबा जाम लग गया। स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई एंबुलेंस और निजी वाहन जाम में फंसे नजर आए। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से यातायात को डायवर्ट करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी।
Raebareli News: रायबरेली में फसल डूबने से नाराज़ किसान, प्रशासन मांगी मदद
परिजनों और स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि अवध हॉस्पिटल में इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा अस्पताल को दूसरे नाम से लाइसेंस जारी कर दिया गया। लोगों का कहना है कि यदि पहले की घटनाओं पर समय रहते सख्त कार्रवाई की गई होती, तो आज एक और युवक की जान नहीं जाती।