हिंदी
शिवगढ़ क्षेत्र के पूरे सुब्बा मजरे सीवन गांव के पास बनी माइनर नहर की पटरी कट जाने से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। नहर का पानी खेतों में भर जाने से लगभग 20 बीघा से अधिक फसल बर्बाद होने का अनुमान है।
किसानों की डूबी फसल
Raebareli: रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र के पूरे सुब्बा मजरे सीवन गांव के पास बनी माइनर नहर की पटरी कट जाने से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। नहर का पानी खेतों में भर जाने से लगभग 20 बीघा से अधिक फसल बर्बाद होने का अनुमान है।
फसल बर्बाद होने से आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। किसानों का कहना है कि इसी स्थान पर धान की फसल के समय भी नहर कट गई थी, जिससे तब भी फसल डूब गई थी। बार-बार सूचना देने के बावजूद संबंधित विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत नहीं कराई।
Raebareli News: कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध व्यापार में बड़ी कार्रवाई, अजय फार्मा का संचालक गिरफ्तार
प्रदर्शन में शामिल किसानों में छविनाथ, रामनारायण सिंह, गुरबख्शदान, लक्ष्मण सिंह, हरिबहादुर सिंह, रामआधार सिंह, नंदकुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, उमनाथ सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। किसानों का आरोप है कि नहर की पटरी उन्हें ही कड़ी मेहनत कर बांधनी पड़ी।
Raebareli News: छात्रों की पिटाई से मचा हड़कंप, प्रधानाचार्य पर डंडों से मारने का गंभीर आरोप
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर की मरम्मत कराई जाए और फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।