Raebareli News: छात्रों की पिटाई से मचा हड़कंप, प्रधानाचार्य पर डंडों से मारने का गंभीर आरोप

रायबरेली के महराजगंज कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्रों के साथ गंभीर मारपीट का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि डंडों से पीटने के कारण एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है।

Raebareli: जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कस्बा महराजगंज स्थित राजा चन्द चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

डंडों से पिटाई का आरोप, छात्रा घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दो छात्रों को डंडों से जमकर पीटा। इस मारपीट में एक छात्रा के हाथ में गंभीर चोट आई है। घायल छात्रा को तत्काल परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार चोट गंभीर थी और हाथ में सूजन व गहरी चोट के निशान पाए गए हैं।

पीड़ित छात्र के पिता ने बताई पूरी घटना

पीड़ित छात्र के पिता राज मोर्या, निवासी ग्राम पूरे गया बक्स का पुरवा मजरा पोखरनी, ने बताया कि उनका पुत्र राजकुमार 15 दिसंबर को दोपहर लगभग 12 बजे विद्यालय गया था। इसी दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर डंडों से उनकी पिटाई कर दी।

रायबरेली के टैलेंट हंट ‘बॉलीवुड अवार्ड नाइट ‘ में दिखाया प्रतिभागियों ने जमकर टेलेंट, पढ़ें पूरी खबर

बीच-बचाव करने पर परिजनों से भी अभद्रता

राज मोर्या का आरोप है कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली और वे विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा बीच-बचाव करने पर प्रधानाचार्य और अधिक आक्रामक हो गए और बच्चों व परिजनों को विद्यालय परिसर से भगा दिया गया।

जान से मारने की धमकी का भी आरोप

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी के बाद छात्र और उनके परिवार के लोग भयभीत हो गए। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकत न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डालने वाली है।

निजी अस्पताल में कराया गया इलाज

घटना के बाद घायल बच्चों को परिजनों द्वारा तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया, लेकिन वे अभी भी मानसिक रूप से डरे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं।

खानदानी दुश्मनी का खौफनाक अंत, रायबरेली में ईंट-हथौड़ी से हत्या; जानिए पूरा मामला

कोतवाली में दी गई लिखित शिकायत

घटना से आक्रोशित परिजनों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कोतवाली महराजगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और अभद्रता जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 16 December 2025, 8:16 PM IST