हिंदी
रायबरेली में सालासर बालाजी महाराज प्रोडक्शन हाउस द्वारा बीती रात शहर के मनिका रोड स्थित होटल प्लेसेंट व्यू में पहली बार भव्य ‘बॉलीवुड अवार्ड नाइट’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री ऋचा दीक्षित, जज स्नेहलता श्रीवास्तव, यूटूबर सृष्टि व आयुष, राजेश श्रीवास्तव और डांसिंग के जज में निर्मल रहे। पढिये पूरी खबर
बॉलीवुड अवार्ड नाइट
Raebareli News: रायबरेली में सालासर बालाजी महाराज प्रोडक्शन हाउस द्वारा बीती रात शहर के मनिका रोड स्थित होटल प्लेसेंट व्यू में पहली बार भव्य 'बॉलीवुड अवार्ड नाइट' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री ऋचा दीक्षित, जज स्नेहलता श्रीवास्तव, यूटूबर सृष्टि व आयुष, राजेश श्रीवास्तव और डांसिंग के जज में निर्मल रहे। टैलेंट शो में विजेता रहे शाश्वत तिवारी सिंगिंग प्रथम, एक्टिंग में अनुपम शुक्ला प्रथम व डांसिंग में कुबेर मिश्रा प्रथम व द्वितीय निया गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में पहुंची ऋचा दीक्षित ने कहा कि वह यहां पर बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए आई हुई है। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मेहनत करनी चाहिए तभी उन्हें सफलता मिलेगी । बच्चों की प्रतिभा आगे ले जाने के लिए हम यह कार्यक्रम ऑर्गेनाइज कर रहे हैं।
सिंगिंग का जजमेंट
जजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सिंगर स्नेह लता श्रीवास्तव ने बताया कि वह आज इस कार्यक्रम में जजमेंट करने आई थी। उन्होंने सिंगिंग का जजमेंट किया है। यहां पर बहुत अच्छा माहौल है। गौरव जी यह कार्यक्रम करवा रहे हैं जो की बहुत शानदार तरीके से संपन्न हुआ है। थोड़ा बहुत कमी रहती है लेकिन जो कार्यक्रम है वह बहुत ही शानदार है। उन्होंने कहा कि यहां पर अलग-अलग जिलों से और साथ में रायबरेली गांव देहात से भी लोग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं।
सरकारी योजनाओं की आड़ में साइबर ठगी, महराजगंज पुलिस ने ऐसे किया अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
टैलेंट शो आयोजित
अभिनेता गौरव कुमार ने बताया कि क्योंकि रायबरेली मेरा भी जिला है हम यहां पर एक टैलेंट शो आयोजित के रहे हैं। जो हम स्ट्रगल कर चुके हैं वह बच्चों को ना करना पड़े उसके लिए हम यहां पर इसका कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्हें मुंबई ना जाना पड़े इसका प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे संघर्ष कर रहे हैं उनका संघर्ष आगे जरूर काम देगा। हम भी उसे आगे बढ़ने का काम करेंगे। रायबरेली में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित
गौरव कुमार ने कार्यक्रम के परमिशन के सवाल पर कहा कि हमें यह मालूम था कि हमे सिर्फ होटल की परमिशन लेनी थी लेकिन जब हमसे अन्य परमिशन के लिए भी कहा गया तो उसके लिए भी हमने प्रशासन से अनुरोध किया और समय रहते हमें परमिशन भी मिल गई। इस विशेष आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए विशिष्ट अतिथि रमेश बहादुर सिंह, डॉ मनीष चौहान, छोटे राजा हर्शेन्द्र सिंह, हरिहर सिंह, उमेश सिकरिया, शिवकांत शुक्ला, विपिन फौजी प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम में मंच संचालक शिक्षक अमित सिंह एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शिव भोला सोनी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, हरिओम सोनकर,पूनम रावत, संजू सिंह, सुशील कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट , ऋषि सिन्हा, प्रशांत वर्मा, गौरव मिश्रा, महक अग्रहरि, पुनीत राज उपस्थित रहे।