खानदानी दुश्मनी का खौफनाक अंत, रायबरेली में ईंट-हथौड़ी से हत्या; जानिए पूरा मामला

जनपद रायबरेली के थाना डीह क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। 12 दिसंबर 2025 को थाना डीह पुलिस को सूचना मिली कि मुर्तजा (उम्र करीब 45 वर्ष) पुत्र मुस्तफा, निवासी पाठकपुर मजरे बिरनावा थाना नसीराबाद की विपक्षियों ने हत्या कर दी है।

Raebareli: जनपद रायबरेली के थाना डीह क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। 12 दिसंबर 2025 को थाना डीह पुलिस को सूचना मिली कि मुर्तजा (उम्र करीब 45 वर्ष) पुत्र मुस्तफा, निवासी पाठकपुर मजरे बिरनावा थाना नसीराबाद की विपक्षियों ने हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही थाना डीह पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से चोट लगना बताया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की पीट-पीटकर हत्या की गई।

मुकदमा दर्ज, धाराओं में संशोधन

मृतक के चचेरे भाई अब्दुल हफीज पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी उत्तरी पाठकपुर की तहरीर पर थाना डीह में मु0अ0सं0 321/2025 धारा 103(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साक्ष्य संकलन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 103(2) को संशोधित कर धारा 103(1) किया गया। साथ ही धारा 190/191(2)/191(3)/109(1)/61(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

Raebareli: शख्स की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी

15 दिसंबर 2025 को थाना डीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त अब्दुल जब्बार पुत्र सलामत और रफीक अहमद पुत्र स्व. लाल मोहम्मद निवासी उत्तरी पाठकपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस लगातार अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी रही।

एक और अभियुक्त गिरफ्तार

इसी क्रम में आज पुलिस ने वांछित/नामजद अभियुक्त नन्हे उर्फ मोहम्मद मुर्तजा पुत्र सलामत को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे भी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Raebareli Weather: रायबरेली में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, यातायात हुई ठप

पूछताछ में हत्या की साजिश का खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मृतक के साथ उनकी वर्षों पुरानी रंजिश और खानदानी दुश्मनी चली आ रही थी। दोनों पक्षों के बीच पहले से झगड़े और मुकदमेबाजी चल रही थी। 12 दिसंबर को मृतक अपनी पुत्री ईशरत जहां के साथ मोटरसाइकिल से आ रहा था। आरोपियों ने उसकी रेकी कर नहर की पटरी के पास घेर लिया और फायरिंग की, हालांकि गोली नहीं लगी। इसके बाद मृतक गिर पड़ा और भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने ईंट और हथौड़ी से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पुत्री पर भी फायर किया गया, लेकिन वह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रही।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 16 December 2025, 4:17 PM IST