Road Accident: रायबरेली में यहां फिर दिखा खौफनाक सड़क हादसे का मंजर, नजारा देख उड़े लोगों के होश
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास शुक्रवार को सड़क पार कर रही स्टाफ नर्स आराधना को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आराधना एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं और प्यारेपुर में किराए पर रहती थीं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।