Ghazipur Crime: गाजीपुर के स्कूल में चाकूबाजी; 10वीं के छात्र की मौत, आरोपी 9वीं का छात्र हिरासत में
गाजीपुर के सनबीम स्कूल महराजगंज में छात्रों के बीच विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें एक 10वीं का छात्र मारा गया। तीन अन्य घायल हैं। पुलिस जांच में जुटी है, आरोपी 9वीं का छात्र हिरासत में।