बाराबंकी में कई सालों से बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव, जल्द समाधान की चेतावनी
बाराबंकी जिले के जैदपुर क्षेत्र में ग्राम मुरलीगंज के ग्रामीणों ने वर्षों से चली आ रही लो वोल्टेज और जर्जर तारों की समस्या से तंग आकर जैदपुर पावर हाउस का घेराव किया। ग्राम प्रधान सर्वेश वर्मा और एबीवीपी नगर अध्यक्ष सलामुद्दीन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन एबीवीपी ने चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी न हुईं तो आंदोलन होगा।