Electricity Crisis: दिल्ली में बिजली संकट के लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का बड़ा बयान, सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

देश के कई हिस्सों में कोयले की किल्लत को लेकर संकट गहराता जा रहा है। दिल्ली में बिजली गुल होने की आशंका के बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ऊर्जा मंत्रालय, बीएसइएस और टाटा पावर के अधिकारियों के साथ बैठक की और ये बड़ा बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2021, 5:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में कोयले का संकट जारी है। ज्यादातर बिजली घरों में अब 4 दिन से भी कम का स्टॉक बचा है। इस बीच रविवार को ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बिजली का कोई संकट नहीं है और कोयले का पर्याप्त स्टॉक है।

आरके सिंह ने कहा- हमने आज सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। दिल्ली में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली की आपूर्ति हो रही है और होती रहेगी। बैठक में गेल के भी सीएमडी आए हुए थे हमने उन्हें कहा है कि कांट्रैक्ट बंद हो या नहीं, गैस के स्टेशन को जितनी गैस की जरूरत है उतनी गैस आप देंगे। बिना आधार के ये पैनिक इसलिए हुआ क्योंकि गेल ने दिल्ली के डिस्कॉम को एक मैसेज भेज दिया कि वो बवाना के गैस स्टेशन को गैस देने की कार्रवाई एक या दो दिन बाद बंद करेगा। वो मैसेज इसलिए भेजा क्योंकि उसका कांट्रैक्ट समाप्त हो रहा है।

पहले की ​तरह कोयले का 17 दिन का स्टॉक नहीं है लेकिन 4 दिन का स्टॉक है। कोयले की ये स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारी मांग बढ़ी है और हमने आयात कम किया है। हमें कोयले की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी है हम इसके लिए कार्रवाई कर रहे हैं। हमारे पास आज के दिन में कोयले का चार दिन से ज़्यादा का औसतन स्टॉक है, हमारे पास प्रतिदिन स्टॉक आता है। कल जितनी खपत हुई, उतना कोयले का स्टॉक आया। 

उन्होंने कहा, 'लोग चिट्ठी लिख रहे हैं. केजरीवालजी की चिट्ठी हमने देखी है। लोगों को मालूम रहना चाहिए कि हम लोग मॉनिटर कर रहे हैं और हर दिन मॉनिटर कर रहे हैं। पहले की तरह 17 दिन का स्टॉक नहीं है लेकिन सवा चार दिन का है।