Dehradun News: हरबर्टपुर में रातभर रही बिजली गुल, गर्मी से परेशान रहे लोग

हरबर्टपुर में रात 1 बजे से सुबह 8:30 बजे तक बिजली गुल रही। लाइनमैन उपलब्ध न होने से मरम्मत नहीं हो सकी। गर्मी और अंधेरे से लोग परेशान रहे। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 July 2025, 11:40 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हरबर्टपुर क्षेत्र के लेमन और एटनबाग समेत आसपास के इलाकों में शनिवार रात अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात करीब 1:00 बजे शुरू हुई यह समस्या सुबह करीब 8:30 बजे तक बनी रही, जिससे स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी और अंधेरे में पूरी रात गुजारनी पड़ी।

लाइनमैन के अभाव में नहीं हो सकी रात में मरम्मत
क्षेत्रवासियों के अनुसार, बिजली गुल होने के तुरंत बाद उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यालय में कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जवाब मिला कि रात में कोई लाइनमैन मौजूद नहीं है और मरम्मत का कार्य सुबह ही संभव हो पाएगा। विभाग की इस असंवेदनशीलता से लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।

ग्रामीणों का बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रातभर बिजली न रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को हुई। तेज गर्मी के कारण लोग सो नहीं सके और मच्छरों ने भी रातभर परेशान किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी स्थिति बनी है। विभाग की ओर से हमेशा यही जवाब मिलता है कि रात में कोई तकनीकी सहायता उपलब्ध नहीं है।

सुबह 8:30 बजे आई बिजली
सुबह करीब 8:30 बजे एक लाइनमैन मौके पर पहुंचा और खराबी को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। हालांकि, तब तक लोग करीब 6 से 7 घंटे तक बिना बिजली के परेशान होते रहे। मिली जानकारी के अनुसार इससे पूरे क्षेत्र में विभाग के खिलाफ रोष का माहौल है।

ग्रामीणों की मांग
बता दें कि ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग रात में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से राहत मिल सके। साथ ही, नियमित रख-रखाव और त्वरित समाधान की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

वहीं बिजली गुल होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जल्द ही शिकायत दर्ज कराने और विभागीय अधिकारियों से मिलकर समाधान की मांग करने की बात कही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 27 July 2025, 11:40 AM IST