

गौरीकुंड के पास क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग पूरी तरह नहीं खुल पाया है। यात्रियों को पुलिस निगरानी में सावधानीपूर्वक केदारनाथ भेजा जा रहा है। मार्ग संवेदनशील होने के कारण जोखिम बना हुआ है, चौड़ीकरण कार्य जारी है।
बड़ी मुश्किल से खुला केदारनाथ पैदल मार्ग
Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गौरीकुंड के पास क्षतिग्रस्त हुआ पैदल मार्ग अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है, जिससे केदारनाथ यात्रा कुछ चुनौतियों के बीच जारी है। हालांकि, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यात्रियों को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पुलिस की निगरानी यात्रा शुरू
बता दें कि शनिवार सुबह से ही गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र में फंसे श्रद्धालुओं को पुलिस की निगरानी में केदारनाथ धाम की ओर भेजा जा रहा है। मार्ग की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। संबंधित स्थान पर मार्ग क्षतिग्रस्त है और नीचे गहरी खाई में मंदाकिनी नदी बह रही है। ऐसे में मामूली सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है।
पुलिस प्रशासन ने की श्रद्धालुओं की मदद
यही कारण है कि यात्रियों को टुकड़ों में और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में धीरे-धीरे आगे भेजा जा रहा है। यात्रियों की आवाजाही के उपरांत मार्ग का चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
अभी भी बना है खतरा, सतर्कता जरूरी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक पैदल मार्ग पूरी तरह से बहाल और सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक खतरा पूरी तरह टला नहीं माना जा सकता। यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों से प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने और संयम बरतने की अपील की गई है।
बताते चलें कि केदारनाथ यात्रा फिलहाल पुलिस और प्रशासन की सख्त निगरानी में जारी है और मार्ग की पूर्ण मरम्मत के बाद ही इसे सामान्य रूप से खोला जाएगा। फिलहाल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन उच्च कदम उठा रही है।
गौरीकुंड के पास क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग
पहाड़ी दरकने के बाद पैदल मार्ग बाधित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहाड़ी दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसके चलते कल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी थी। बीती देर रात्रि करीब 03:30 बजे गौरीकुण्ड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से पैदल मार्ग बाधित हो गया है।
No related posts found.