लालकुआं पंचायत चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी जीवन आर्या का तूफानी जनसंपर्क अभियान, ईंट के निशान पर मांगा समर्थन

ग्रामसभा खेड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी जीवन आर्या ने तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ईंट के निशान पर समर्थन मांगा। विकास, रोजगार व मूलभूत समस्याओं को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे आर्या को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 July 2025, 11:09 AM IST
google-preferred

Lalkuan: लालकुआं क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी प्रत्याशियों ने आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी, वहीं गौलापार स्थित ग्रामसभा खेड़ा क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी जीवन चंद्र आर्या ने गांव-गांव, घर-घर जाकर अपने समर्थन में अपील की।

प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर प्रचार
जीवन आर्या ने पूर्वी खेड़ा, पश्चिमी खेड़ा, गोविंद ग्राम, सुल्तान नगरी सहित कई ग्रामीण इलाकों में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह ईंट हाथ में लेकर तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने डोर टू डोर प्रचार करते हुए ग्रामीणों से संपर्क साधा और अपने विजन को साझा किया। इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिलने की उम्मीद जताई गई है। उनके समर्थकों का कहना है कि क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और जीवन आर्या की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

प्रचार की तस्वीर

प्रचार के दौरान क्या बोले जीवन आर्या
जीवन आर्या ने अपने प्रचार के दौरान साफ कहा कि वह बिना किसी प्रलोभन के जनता से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं और रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि इस बार जनता उन्हें ही अपना प्रतिनिधि बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, इसलिए केवल जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास को ही अपना उद्देश्य मानते हैं।

ग्रामीणों से किया वादा
उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे क्षेत्र के लिए दिन-रात एक कर देंगे। विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संपर्क मार्ग, पेयजल, नालियां, वृद्धावस्था पेंशन, महिला सशक्तिकरण, लेंबर कार्ड और शौचालय जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गरीब परिवार से आते हैं, उनके पास न पैसा है और न ही शराब बांटने की व्यवस्था, लेकिन उनके पास जनता की सेवा करने का जज़्बा है।

जीवन चन्द्र आर्या उम्मीदवार

जीवन चन्द्र आर्या उम्मीदवार

पहले भी किए हैं जनता के लिए कार्य
पूर्व में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए जीवन आर्या ने कहा कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र की जनता के लिए कई कार्य किए हैं और इस बार जनता उन्हें उसी सेवा का इनाम वोट के रूप में देगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि 28 जुलाई को होने वाले मतदान में ईंट के निशान पर अधिक से अधिक वोट करें और एक सच्चे, ज़मीन से जुड़े जनप्रतिनिधि को चुनें।

जीवन आर्या का यह जनसंपर्क अभियान चुनावी मैदान में उन्हें अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले मज़बूत स्थिति में खड़ा करता दिख रहा है। अब देखना यह होगा कि 28 जुलाई को जनता अपने वोट से किसे अपना नेता चुनती है।

Location : 
  • Lalkuan

Published : 
  • 27 July 2025, 11:09 AM IST