विकास नगर में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, 6 गिरफ्तार

देहरादून के विकास नगर में प्रथम चरण का मतदान संपन्न के बाद प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर लाठी ड़डे चले। जिससे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 July 2025, 8:23 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है लेकिन पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के एक दिन बाद ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। 25 जुलाई को विकासनगर क्षेत्र के उड़ियाबाग गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हालात को नियंत्रित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को विकासनगर क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था लेकिन अगले ही दिन उड़ियाबाग गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने भिड़ गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहले मामूली कहासुनी हुई, फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया।

क्षेत्र में पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 37 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

घटना के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो।
विकासनगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Uttarakhand: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 8 पिस्तौल बरामद

स्थानीय प्रशासन और पुलिस चुनाव के बाद शांति बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्रवासियों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी और भय का माहौल है।

Uttarakhand में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए CM Dhami की भावनात्मक पहल

चुनाव बाद उपजे तनाव ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वालों को सबक सिखाया जा सके।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 26 July 2025, 8:23 PM IST