Dehradun: परवल गांव में आसन नदी की आफत: 14 लोग पानी में बहे- ड्राइवर की मौत, तलाश जारी
भारी बारिश से आसन नदी में अचानक आए सैलाब ने विकासनगर के परवल गांव में ट्रैक्टर‑ट्रॉली सवार 14 लोगों को बहा लिया। एक व्यक्ति की मौत, एक घायल, अन्य 12 अभी लापता हैं। प्रशासन व बचाव दलों ने राहत एवं तलाश कार्य शुरू कर दिया है।