Dehradun News: नेहा राहुल वर्मा बनीं एटन बाग की नई प्रधान, विकास और स्वच्छता का लिया संकल्प
देहरादून की ग्राम पंचायत एटन बाग से नेहा राहुल वर्मा ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की। विजय जुलूस में उन्होंने जनता से किए वादे छह महीने में पूरा करने का भरोसा दिलाया। स्वच्छता, सड़क निर्माण और कूड़ा प्रबंधन उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। समाजसेवी राहुल वर्मा ने भी सहयोग का वचन दिया।