Dehradun News: नेहा राहुल वर्मा बनीं एटन बाग की नई प्रधान, विकास और स्वच्छता का लिया संकल्प

देहरादून की ग्राम पंचायत एटन बाग से नेहा राहुल वर्मा ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की। विजय जुलूस में उन्होंने जनता से किए वादे छह महीने में पूरा करने का भरोसा दिलाया। स्वच्छता, सड़क निर्माण और कूड़ा प्रबंधन उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। समाजसेवी राहुल वर्मा ने भी सहयोग का वचन दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 August 2025, 9:20 AM IST
google-preferred

Dehradun: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणामों के बाद देहरादून जिले के विकासनगर ब्लॉक और तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत एटन बाग में नेहा राहुल वर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है। जीत के बाद उनके समर्थकों और क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया। इस मौके पर क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला।

नवनिर्वाचित प्रधान ने की मीडिया से खास बातचीत
नेहा राहुल वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादे ग्राम पंचायत की जनता से किए हैं, उन्हें छह महीनों के भीतर पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायत को साफ और स्वच्छ बनाना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सड़कें टूटी हुई हैं, उन्हें अपने प्रयासों से बनवाने का काम करेंगी।

नेहा वर्मा ने किया अपने पति का धन्यवाद
नेहा वर्मा ने अपने पति राहुल वर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद किया और बताया कि वह लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय हैं। उन्होंने कोरोना काल में भी जनहित में कई कार्य किए और जरूरतमंदों की मदद की। बता दें कि नेहा वर्मा ने कहा कि उनके पति का सपना है कि ग्राम पंचायत एटन बाग को एक आदर्श पंचायत बनाया जाए और इस सपने को वह पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जीत के बाद निकाला गया विजय जुलूस

जीत के बाद निकाला गया विजय जुलूस

ग्राम पंचायत की हर जरूरत को प्राथमिकता दी जाएगीः राहुल
इस अवसर पर समाजसेवी राहुल वर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की हर जरूरत को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वच्छता के लिए कूड़ा प्रबंधन की गाड़ियां लगाई जाएंगी और सड़क निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत की बेहतरी की दिशा में एक नई शुरुआत है।

नेहा वर्मा ने जनता का जताया आभार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा वर्मा ने ग्राम पंचायत की जनता, अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह हर वादे को पूरा करेंगी और पंचायत को विकास की ओर ले जाएंगी।

Location :