नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासत तेज, कांग्रेस ने पुष्पा नेगी पर खेला दांव

जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस ने रामगढ़ ब्लॉक की पूर्व ब्लॉक प्रमुख और हाल ही में सूपी सीट से जिला पंचायत सदस्य बनी पुष्पा नेगी को उम्मीदवार बनाया है।

Nainital: जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने रामगढ़ ब्लॉक की पूर्व ब्लॉक प्रमुख और हाल ही में सूपी सीट से जिला पंचायत सदस्य बनी पुष्पा नेगी को उम्मीदवार बनाया है। पुष्पा नेगी लंबे समय से स्थानीय राजनीति में सक्रिय रही हैं और कांग्रेस से उनका जुड़ाव पुराना है।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए वोटिंग 14 अगस्त को होगी। इस पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच जोरदार टक्कर देखने की उम्मीद है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख के लिए 11 अगस्त को नामांकन होगा। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अगस्त को नामांकन वापसी का मौका मिलेगा।

14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच मतदान और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी।

इस अधिसूचना के साथ ही राज्य के 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है जो मतगणना संपन्न होने के साथ ही खत्म हो जाएगी। बृहस्पतिवार को ही सभी जिलाधिकारियों के स्तर से इसकी अधिसूचना जारी हुई है। इसके तहत क्षेत्र पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख के पदों के लिए मतदान होगा जबकि जिला पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव होगा।

पंचायती राज विभाग ने 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का अंतिम आरक्षण जारी किया था। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पंचायती राज विभाग ने पहली बार पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिशें लागू की हैं।

सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार ने एक अगस्त को अनंतिम अधिसूचना जारी करते हुए इस पर आपत्तियां मांगी थीं। दो से पांच अगस्त के बीच प्रदेशभर से 42 आपत्तियां आईं।

देहरादून से सर्वाधिक आपत्तियां थीं, जिनका निपटारा मंगलवार को समिति ने किया था। बुधवार को सचिव पंचायती राज ने अंतिम आरक्षण जारी कर दिया।

 

 

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 11 August 2025, 12:52 AM IST