“तीन बच्चों की मां भी 120 की स्पीड से भाग रही” विधायक सियोल का विवादित बयान, समाज में बढ़ी बहस
राजस्थान में महिलाओं और बेटियों के घर छोड़ने की बढ़ती घटनाओं पर भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने जताई चिंता। उन्होंने मोबाइल, लव जिहाद और कमजोर पारिवारिक मूल्यों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। विवाह कानून में बदलाव की मांग के साथ उन्होंने समाज से संस्कारों पर ध्यान देने की अपील की।