Raebareli News: “हाइड्रोजन बम फटेगा तो सब कुछ साफ साफ हो जाएगा” ये क्या बोल गए राहुल गांधी?

रायबरेली में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए सांसद राहुल गांधी ने दिशा की बैठक करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इश्यू तो बिहार में है। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 September 2025, 6:27 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए सांसद राहुल गांधी ने दिशा की बैठक करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इश्यू तो बिहार में है। महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक में इलेक्शन चोरी किया गया है। हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिया बेंगलुरु सेंट्रल का।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में डायनेमिक एक्सप्लोसिव सबूत देने वाले हैं। पूरे देश में नारा चल रहा है। वोट चोर गद्दी चोर का नारा चल रहा है। जो आग जैसा फैल रहा है। आगे कहा कि क्योंकि सच्चाई है हम आपको दिखाएंगे हिंदुस्तान के युवा आप अच्छी तरह सुनिए की वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं। हम गारंटी करके आपको प्रूफ देने वाले हैं। बीजेपी के लोग जो एजीटेट हो रहे हैं मैं उसे कहना चाहता हूं कि आप एजिटेट मत होइए क्योंकि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सारा का सारा साफ हो जाएगा।

वोट चोरी के माध्यम से सरकारें बना रही...

जानकारी के मुताबिक,  रायबरेली में बचत भवन में दिशा की बैठक को संबोधित करने के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में वोट चोरी के माध्यम से सरकारें बना रही है। राहुल गाँधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने इसके काले और सफेद सबूत पहले ही पेश कर दिए हैं।

जोरदार खुलासे की संभावित कार्रवाई

उन्होंने भाजपा पर उत्तेजित होने का आरोप लगाते हुए एक आक्रामक रूप का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा बीजेपी के लोग एजीटेट हो रहे हैं, वह एजीटेट न हो, जब हाइड्रोजन बम आएगा तो पूरा साफ हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही एक और बड़ा एटॉमिक एक्सप्लोजन होगा, जिसे आमतौर पर भाजपा के खिलाफ और अधिक जोरदार खुलासे की संभावित कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

यह बयान चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी पर गंभीर आरोपों को उजागर करता है और राजनीतिक बहस में बढ़ती तीखी प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। भाजपा अब इसका क्या जवाब देगी ये आने वाले समय मे पता चलेगा।

Fatehpur News: सरकंडी में आवास घोटाले का बड़ा खुलासा, 14 सदस्यीय टीम ने की गहन जांच

 

Location :