Fatehpur News: पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर पाल सामुदायिक उत्थान समिति ने किया मंथन

जनपद में पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर पाल सामुदायिक उत्थान समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक पाल भवन, आबूनगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित पाल ने की। इस दौरान पंचायत चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

Fatehpur: जनपद में पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर पाल सामुदायिक उत्थान समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक पाल भवन, आबूनगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित पाल ने की। इस दौरान पंचायत चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से आचार्य रामप्रताप पाल को पंचायत चुनाव का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वाएं सदस्य

डॉ. अमित पाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा पंचायत और विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने गांव और क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वाने का कार्य सुनिश्चित कराएं, ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

फतेहपुर में खूनी संघर्ष: लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से एक घंटे तक तांडव, कई लोग गंभीर घायल

डॉ. पाल ने कहा कि पंचायत चुनाव का आरक्षण घोषित होते ही समिति प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके बाद समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर उन्हें विजयी बनाने का प्रयास किया जाएगा।

चुनाव लड़ने वालों का समिति करेगी पूर्ण समर्थन

सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पाल ने स्पष्ट किया कि समिति केवल उन्हीं इच्छुक लोगों पर विचार करेगी जो स्वयं समिति से सहयोग मांगेंगे। वहीं, उपाध्यक्ष रमा पाल ने कहा कि जो सदस्य संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं और निरंतर सहयोग करते हैं, यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो समिति उनका पूर्ण समर्थन करेगी।

मीडिया प्रभारी रामचंद्र पाल और सदस्य दिलीप पाल ने सुझाव दिया कि समिति का समर्थन चाहने वाले प्रत्याशियों से लिखित आवेदन लिया जाए और एक निर्धारित शुल्क भी तय किया जाए। इस सुझाव पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव की घोषणा के बाद समिति की ओर से एक आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा। शुल्क सहित आवेदन प्राप्त होने के बाद समिति का पैनल विचार कर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा करेगा।

Fatehpur News: फतेहपुर में ट्रक-कंटेनर भिड़ंत से हाईवे पर हड़कंप, फैला डीजल

बैठक में डॉ. अमित पाल, रमा पाल, रामप्रताप पाल, प्रमोद कुमार पाल, डॉ. योगेंद्र पाल, रामचंद्र पाल, श्रीकांत पाल, दिनेश पाल, डॉ. रोहित पाल, कमल पाल, दिलीप पाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 15 December 2025, 6:10 AM IST