हिंदी
फतेहपुर के नेशनल हाईवे-2 पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। सब्जी से भरे ट्रक ने डीजल से लदे कंटेनर में टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीजल से भरा कंटेनर अपनी लेन में आगे चल रहा था।
फतेहपुर में सड़क हादसा (Img: Google)
Fatehpur: फतेहपुर के नेशनल हाईवे-2 पर कुछ सेकंड की लापरवाही ने पूरे हाईवे को दहशत में डाल दिया। बुधवार को तेज रफ्तार सब्जी से भरे ट्रक ने डीजल से लदे कंटेनर में ऐसी जोरदार टक्कर मारी दी। सड़क पर डीजल की धारें बहने लगीं और आग लगने का खतरा मंडराने लगा। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरा मामला थरियांव थाने क्षेत्र का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन फतेहपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। डीजल से भरा कंटेनर अपनी लेन में आगे चल रहा था। तभी पीछे से आ रहे सब्जी लदे ट्रक ने अचानक तेज रफ्तार में आकर टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद दुकानदार और राहगीर घबरा गए। कुछ लोगों को पहले तो लगा कि कोई धमाका हो गया है। देखते ही देखते सड़क पर डीजल फैल गया और पूरे इलाके में तेज गंध फैल गई।
Fatehpur: गन्ने से लदा ट्रक बिजली लाइन से टकराया, 4 पोल तार समेत जमीन पर गिरे, बाल-बाल बची महिला
हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक के केबिन में चालक और खलासी बुरी तरह फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। साथ ही पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में थरियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। दोनों घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
डीजल सड़क पर फैलने के कारण हालात और ज्यादा खतरनाक हो गए थे। पुलिस ने तुरंत आसपास के लोगों को दूर हटाया और वाहनों की आवाजाही रोक दी। कुछ समय के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वाहन चालकों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
Fatehpur News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
पुलिस और हाईवे अथॉरिटी की टीम ने मिलकर सड़क पर फैले डीजल को साफ कराने का काम शुरू किया। फिसलन रोकने और आग के खतरे को कम करने के लिए सड़क पर रेत डलवाई गई। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया। एक-एक कर वाहनों को निकाला गया। काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।