Fatehpur: गन्ने से लदा ट्रक बिजली लाइन से टकराया, 4 पोल तार समेत जमीन पर गिरे, बाल-बाल बची महिला

जनपद के धाता नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे खागा रोड थाना के पास बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बाईपास के निकट स्थित गन्ना क्रय केंद्र से एक गन्ना लदा ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान ट्रक सड़क के ऊपर से गुज़र रही विद्युत लाइन से टकरा गया। चार विद्युत पोल समेत तार टूटकर सड़क पर गिर पड़े।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 December 2025, 1:56 AM IST
google-preferred

Fatehpur: जिले के धाता नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे खागा रोड थाना के पास बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बाईपास के निकट स्थित गन्ना क्रय केंद्र से एक गन्ना लदा ट्रक गुजर रहा था। सड़क के ऊपर से गुज़र रही विद्युत लाइन ट्रक में लदे गन्ने के संपर्क में आ गई, जिससे तारें फंस गईं और अचानक चार विद्युत पोल समेत तार टूटकर सड़क पर गिर पड़े। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है।

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

तार और पोल गिरने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर चल रहे वाहनों को तत्काल रुकना पड़ा। इसी दौरान पास स्थित शुक्ला ट्रेंड्स दुकान के बाहर लगे पोल भी टूटकर दुकान पर जा गिरे, जिससे दुकान को भारी नुकसान पहुंचा।

माल का हुआ नुक्सान

दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरते पोल और तारों की चपेट में आने से उनकी दुकान का टीन शेड, चार लोहे के खंभे और चार दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। उनका कहना है कि कुल मिलाकर लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

 बाल-बाल बची महिला की जान

दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय एक महिला दुकान के ठीक सामने से गुजर रही थी। जैसे ही पोल गिरा, महिला बाल-बाल बच गई। लोगों का कहना है कि अगर महिला एक क्षण भी आगे-पीछे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय व्यापारी और राहगीर मौके पर एकत्र हो गए और अव्यवस्थित विद्युत लाइनों पर नाराजगी जताई।

शनिवार तक होगी आपूर्ति बहाल

हादसे की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ प्रभात कुमार ने स्थिति का संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिलते ही लाइनमैन को मौके पर भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त पोल और तारों को हटाने का काम देर शाम शुरू कर दिया गया। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि शनिवार सुबह तक नए पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी, ताकि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सामान्य हो सके।

Fatehpur News: फतेहपुर में तौरा ग्राम की सड़क पर भारी जलभराव, ग्रामीणों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से की ये मांग

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कम ऊंचाई पर लटकी लाइनों को दुरुस्त किया जाए और भारी वाहनों के मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 December 2025, 1:56 AM IST