हिंदी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की विमान हादसे में मौत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। ममता ने इस घटना में साजिश की आशंका जतायी। पढ़ें पूरी खबर
ममता बनर्जी का बड़ा बयान
Kolkata: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बुधवार सुबह विमान हादसे में मौत ने पूरे देश को झकझौर कर रख दिया है। विमान हादसे में अजित पवार की मौत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। ममता ने इस घटना में साजिश की आशंका जतायी और कहा कि देश में किसी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले दिनों मुझे सोशल मीडिया पर दूसरे दलों के जरिये पता चला कि अजित पवार भाजपा का साथ छोड़ने वाले हैं। आज क्या हुआ, वो बेहद दुखद है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में अजीत पवार के विमान हादसे में मौत की जांच होनी चाहिये।
उन्होंने कहा देश में कोई भी व्यक्ति यहां तक की राजनीतिक दलों के नेता और खासकर विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं है। ऐसी घटनाओं में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।
विमान हादसे में अजीत पवार की मौत पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, जतायी साजिश की आशंका, जानिये क्या कहा?
जानकारी के लिए बता दें कि CM ममता बनर्जी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सही जांच होनी चाहिए। ममता ने साजिश की आशंका जताते हुए पायलट को दोष देने पर भी सवाल उठाए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजीत पवार के निधन के बाद दिया ये बड़ा बयान#AjitPawar #ajitpawarcrash #AjitPawarAccident #MamtaBanerjee @MamtaTripathi80 pic.twitter.com/uI6tFWV1MZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 28, 2026
ममता बनर्जी ने अपने इस बयान से पहले एक्स पर पोस्ट करके शोक जताया और कहा कि अजित पवार की अचानक निधन से वह सदमे में हैं। उन्होंने परिवार, चाचा शरद पवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। ममता ने विमान दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि यह हादसा केवल पायलट की गलती मानकर न टाला जाए। अजित पवार और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों के निधन ने पूरे राजनीतिक परिदृश्य को झकझोर दिया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य दिग्गज नेताओं ने गहरा दुख जताया।