ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के विवादित बयान पर भड़का वैश्य-व्यापारी समाज, सिंदुरिया में हुई आपात बैठक, माफी व इस्तीफे की उठी मांग
सिंदुरिया नगर में रविवार को वैश्य एवं व्यापारी समाज की एक अहम और आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के प्रमुख नेताओं और व्यापारियों ने एकजुट होकर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। मंत्री द्वारा दिए गए बयान “हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहे हैं कि पैसा दे दिया और सामान भी नहीं मिलेगा” को लेकर समाज में भारी नाराजगी है।