हिंदी
बुधवार सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक निजी विमान हादसे में निधन हो गया है। दावा किया गया कि मुंबई से बारामती जाते समय लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया, जिसके बाद ईंधन टैंक में विस्फोट हुआ और विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई।
अजित पवार का प्लेन क्रैश
New Delhi: बुधवार सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक निजी विमान हादसे में निधन हो गया है। दावा किया गया कि मुंबई से बारामती जाते समय लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया, जिसके बाद ईंधन टैंक में विस्फोट हुआ और विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि जिस Learjet 45XR विमान से अजित पवार यात्रा कर रहे थे, वह सितंबर 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। इसी आधार पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि ऐसे विमान को दोबारा उड़ान की अनुमति किसने दी? DGCA ने फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे जारी किया? क्या VVIP ड्यूटी में पुराने विमानों का इस्तेमाल हो रहा है?
RIP Ajit Pawar: बॉलीवुड छोड़कर क्यों चुना राजनीति का रास्ता? जानिये अजीत पवार से जुड़ी खास बातें
खबरों में यह भी आरोप लगाया गया कि विमान ऑपरेटर VSR Ventures पुराने और तकनीकी खामियों वाले विमानों को VVIP ड्यूटी में लगाता रहा है। दावा है कि कंपनी का ऑफिस दिल्ली के महिपालपुर में है और हादसे के बाद न तो कंपनी मालिक कैप्टन रोहित सिंह और न ही ऑफिस की ओर से कोई जवाब मिल रहा है।
Ajit Pawar Assets: जानिये अजीत पवार की संपत्ति और सियासी सफरनामे के बारे में
अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे और सुबह करीब 9 बजे लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। घटनास्थल से आग, धुएं और मलबे की तस्वीरें होने का भी दावा किया गया।