अरे शर्म करो! डंपर की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत, लोग बनाते रहे वीडियो

दुर्गापुर मोड़ पर सोमवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक रामवृक छोटेलाल की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि घायल युवक तड़पता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 January 2026, 12:44 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे एक भयानक सड़क हादसा हुआ। दुर्गापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक रामवृक छोटेलाल (25) पुत्र रामफल, निवासी ग्राम रत्नियापुर, थाना डेरापुर, कानपुर देहात की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाहरुख खान ने बताया कि युवक घायल अवस्था में काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोग मदद करने के बजाय मोबाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।

युवक की बाइक और डंपर की टक्कर

मृतक रामवृक अपनी बाइक से जहानाबाद की ओर जा रहा था। दुर्गापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक तुरंत सड़क पर गिर गया और डंपर के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो गई।

Mayday call: क्या होता है ‘Mayday call’ का मतलब? बारामती में अजीत पवार के प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने दिया था ये सिग्नल

सामाजिक संवेदनशीलता पर उठे सवाल

इस घटना ने समाज की संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर समय पर एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना मिल जाती और घायल को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जाती, तो शायद युवक की जान बच सकती थी। लेकिन मदद के अभाव में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्गापुर मोड़ बना “एक्सीडेंटल एरिया”

स्थानीय लोग बताते हैं कि दुर्गापुर मोड़ दुर्घटना बहुल क्षेत्र बन चुका है। यहां कोई चेतावनी बोर्ड, संकेतक चिन्ह या स्पीड कंट्रोल व्यवस्था नहीं है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर/रंबल स्ट्रिप और अन्य सुरक्षा उपाय लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

UP Bar Council Election: मैनपुरी में विनोद पांडे ने किया सघन जनसंपर्क, युवा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मिला समर्थन

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने डंपर और चालक के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। हादसे की पूरी जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 January 2026, 12:44 PM IST

Advertisement
Advertisement