हिंदी
रायबरेली के मिल एरिया के थाना क्षेत्र में अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार मां-बेटी को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई, जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर
Raebareli: जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर देखने को मिला, मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार महिला और उसकी मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में महिला की हालत गंभीर हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने महिला की हालत को बेहद नाजुक बताते हुए कुछ समय बाद ही इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि मासूम बच्ची की कुछ ज्यादा गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
मैनपुरी में 77वां गणतंत्र दिवस: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने ली परेड की सलामी, दिए ये बड़े बयान
जिला अस्पताल रायबरेली के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वैभव शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल लाया गया था, लेकिन गंभीर हालत व आंतरिक चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी, लेकिन बच्ची का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि जल्द से जल्द वह सही हो पाए।
रायबरेली: तेज रफ्तार पिकअप का कहर-मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर के पास बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।
हादसे में मां की मौत, मासूम बच्ची घायल।बाइट: डॉ. वैभव शुक्ला, EMO, जिला अस्पताल इमरजेंसी, रायबरेली#Raebareli #BreakingNews #RoadAccident #SpeedKills #UPNews pic.twitter.com/23TbcQunA8
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 26, 2026
घटना की सूचना मिलते ही मिल एरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले पिकअप वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे के बाद मृत महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। लगातार हो रहे सड़क हादसे प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बने हुए हैं।