Fatehpur News: फतेहपुर में तौरा ग्राम की सड़क पर भारी जलभराव, ग्रामीणों में आक्रोश

फतेहपुर के खागा तहसील अंतर्गत हरियाणा विकासखंड के तौरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण वर्षों से दलदल भरी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। मुख्य मार्ग में पानी भरा होने और जल निकासी की कमी के कारण ग्रामीणों को चलने-फिरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Fatehpur: फतेहपुर के खागा तहसील अंतर्गत हरियाणा विकासखंड के तौरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण वर्षों से दलदल भरी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। मुख्य मार्ग में पानी भरा होने और जल निकासी की कमी के कारण ग्रामीणों को चलने-फिरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पानी जमा होने से बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।

आधे अधूरे नाली और मिट्टी से रोकती जल निकासी

ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग में लगभग एक वर्ष से पानी भरा हुआ है। मुख्य कारण आधी अधूरी नाली का निर्माण है, जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही। इसके अलावा, मार्ग के पुलिया के पास से दक्षिण दिशा में बनी पक्की नाली को किसी व्यक्ति विशेष ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया है, जिससे पानी कहीं और नहीं निकल पा रहा और मुख्य मार्ग में तालाब जैसा हाल बन गया है।

Fatehpur News: फतेहपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, फर्जी दस्तावेजों से कनेक्शन जारी

ग्राम प्रधान पर भेदभाव का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर राजनीतिक भेदभाव का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान ने जिम्मेदार अधिकारियों तक बात नहीं पहुंचाई। पूर्व में खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ा है।

सहायक खंड विकास अधिकारी ने लिया संज्ञान

पूरे मामले में सहायक खंड विकास अधिकारी अर्पण अग्रवाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। वीडियो फुटेज के माध्यम से मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से टीम गठित करके समस्या का समाधान कराया जाएगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क और जल निकासी से संबंधित कार्य शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों में उम्मीद, समस्या का समाधान जल्द

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद अब उन्हें समस्या के समाधान की उम्मीद है। वे चाहते हैं कि दलदल भरी सड़क और जल निकासी की समस्या जल्द से जल्द दूर की जाए, ताकि बीमारियों और दुर्घटनाओं का खतरा कम हो।

Uttarakhand News: मयाली बाजार में भालू की खौफनाक गतिविधि, वन विभाग का गुप्त अलर्ट जारी

स्थानीय प्रशासन की भूमिका

अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी समस्या के लिए समय पर वीडियो या शिकायत भेजें, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। स्थानीय प्रशासन अब समस्या के समाधान के लिए लगातार निगरानी रखेगा और आवश्यक निर्माण कार्य करवाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 December 2025, 3:51 PM IST

Advertisement
Advertisement