गुलाबी गैंग के प्रयास से महिला को मिला न्याय, ओंग पुलिस ने लिया त्वरित संज्ञान
बांदा जनपद के ओंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज गांव में ससुरालियों द्वारा महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया, जिसमें पीड़िता मैना देवी को शादी के बाद से लगातार गाली-गलौज, मारपीट और धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। न्याय की आस में भटक रही पीड़िता को आखिरकार गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के सहयोग से न्याय मिला।