Fatehpur News: फतेहपुर में बूंद-बूंद को तरसते लोग, कब मिलेगा पानी का इंसाफ?
फतेहपुर के कौंडर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी पिछले 15 दिनों से बंद है। मोटर का स्टार्टर फुंक जाने से गांव की 3,500 आबादी पेयजल संकट झेल रही है। लोग हैंडपंप और कुओं पर निर्भर हैं, प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की जा रही है।