फतेहपुर में रेलवे ट्रैक पर युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी

फतेहपुर में चौड़कियापुर रेलवे लाइन पर 26 साल युवक शेषधर यादव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रारंभिक जांच में ट्रेन से गिरने की आशंका जताई।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 21 January 2026, 1:12 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर में सोमवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के चौड़कियापुर गांव के पास से गुजरती रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीण युवक को ट्रैक के किनारे मृत अवस्था में देखकर सहम गए और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। यह दृश्य इतना डरावना था कि आसपास के लोगों में खौफ का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी।

युवक की पहचान

पुलिस ने मौके से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन की मदद से मृतक की पहचान शेषधर पुत्र इंद्रमणि यादव के रूप में की। मृतक की उम्र लगभग 26 साल बताई जा रही है। वह प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के लटकहा बबुरा खाई गांव का निवासी था।

फतेहपुर में आंगनबाड़ी विभाग पर दाग: मुख्य सेविका पर भ्रष्टाचार और जातिगत अपमान के आरोप, देखें Video

घटनास्थल और प्राथमिक जांच

घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने यह अनुमान लगाया कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई प्रतीत होती है।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समय रहते घटना की जानकारी दी। मामले की नियमानुसार आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

इलाके में सनसनी

घटना के बाद चौड़कियापुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में डर और चुप्पी का माहौल बन गया। ग्रामीण घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और मृतक के लिए मर्मस्पर्शी क्षण देखे गए। पुलिस लगातार छानबीन कर रही है कि यह हादसा वास्तव में ट्रेन से गिरने का था या इसके पीछे किसी और वजह का हाथ था।

फतेहपुर में आंगनबाड़ी विभाग पर उठे सवाल: मुख्य सेविका पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

आगे की कार्यवाही

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम निष्कर्ष देगी। मृतक के परिवार को न्याय और सहूलियत प्रदान करने की पूरी कोशिश की जा रही है। साथ ही रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय प्रशासन सतर्क है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 21 January 2026, 1:12 AM IST

Advertisement
Advertisement