हिंदी
फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में अन्दौली पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और भीड़ ने हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर
Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले में बुधवार को तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला, जब एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसा राधानगर थाना क्षेत्र के अन्दौली पुलिया के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक इतनी तेज गति में था कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से जा रहे बाइक सवार को रौंद दिया।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी, लेकिन तब तक घायल की सांसें थम चुकी थीं। मृतक की पहचान कराने के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, तांडवी कार ने मचाया हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ
हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर हंगामा कर दिया और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने भीड़ को समझाकर शांत कराने में काफी मशक्कत की।
एक शख्स की गई जान
सूचना पर राधानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Fatehpur News: फतेहपुर में तौरा ग्राम की सड़क पर भारी जलभराव, ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं ट्रक को सीज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और मामले में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।