हिंदी
यूपी के फतेहपुर में रविवार को बिजली बिल वसूली के लिए पहुंचे विद्युत कर्मियों की ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते माहौल झड़प में बदल गया। मामले के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। बिजली विभाग ने ललौली थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
फतेहपुर में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों को खदेड़ा
Fatehpur: जिले के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दसौली गांव में बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान हालात बेकाबू हो गए। बकाया बिजली बिल वसूली के लिए पहुंचे विद्युत कर्मियों और ग्रामीणों के बीच हुई नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई, जहां उग्र ग्रामीणों ने पत्थर उठाकर बिजली विभाग की टीम को गांव से खदेड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, सब स्टेशन बहुआ के अवर अभियंता कमल कुमार अपनी टीम के साथ दसौली गांव में बकाया बिजली बिल वसूली और मीटर फीडिंग जांच अभियान चला रहे थे। जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिजली बिल बकाया था, उनके विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे थे।
टीम ने जैसे ही लाइन काटी वैसे ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया और टीम के साथ तीखी नोकझोक तक हो गई। इस कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि टीम के ऊपर पत्थर उठाकर टीम को खदेड़ दिया। इसी कार्रवाई से नाराज कुछ ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।
इस दौरान पहले कहासुनी हुई, फिर मामला बढ़ता चला गया। आरोप है कि गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के साथ अभद्रता की और पत्थर लेकर उन्हें दौड़ा लिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद अवर अभियंता कमल कुमार ने ललौली थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
बहुआ सबस्टेशन 33/11 केवीए के जेई कमल कुमार ने आरोप लगाया कि बकाएदार के भतीजे ने भीड़ एकत्र की, गाड़ी में पत्थर फेंका और गाड़ी में रखी केबिल उठा ले गए, ईट से प्रहार की कोशिश की। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के साथ गाली गलौज की।
RJD को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिये लालू यादव ने किसके हाथ सौंपी पार्टी की कमान
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।