Fatehpur News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

फतेहपुर के शिवपुर गांव में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग पर समय पर मरम्मत न करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Fatehpur: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सुबह रोज की तरह महिला खेतों की ओर धान कूटने के लिए जा रही थी, लेकिन रास्ते में अचानक उसका सामना जमीन पर गिरकर झूल रहे हाई वोल्टेज के तार से हो गया। तेज करंट लगने के कारण महिला ने वहीं पर दम तोड़ दिया।

मृतक के पति का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक महिला के पति नींबू लाल ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हाई टेंशन लाइन का तार पिछले कई दिनों से टूटा हुआ था और जमीन के बिल्कुल समीप झूल रहा था। नींबू लाल बताते हैं कि मैंने तीन बार विभाग के कर्मचारियों को फोन करके बताया था कि तार टूटकर जमीन पर गिरा है। पर किसी ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा। अगर विभाग समय पर कदम उठा लेता तो मेरी पत्नी जिंदा होती।

चंदौली से बड़ी खबर: वनभूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

ग्रामीणों में भारी आक्रोश

दुर्घटना की खबर फैलते ही शिवपुर गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग मांग कर रहे थे कि विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो।

समय पर कार्रवाई न करना बना मौत का कारण?

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कई हिस्सों में हाई टेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं और कई बार चिंगारियां तक निकलती हैं। लोग कई वर्षों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से न तो मरम्मत कार्य होता है और न ही कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए आता है।

रायबरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ में 4 लुटेरे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही किशनपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और शांत रहने की अपील की। थाना अध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि आगे की जांच में हादसे के तकनीकी कारण स्पष्ट हो

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 12 December 2025, 12:54 PM IST