Maharajganj News: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, विभाग और विजिलेंस टीम ने मारा छापा
सिसवा नगर व देहांत क्षेत्र में विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने आज कई इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस औचक कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों और बकायादारों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जो लोग बिजली चोरी करते हुए पाए जाएंगे, उन पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।