बढ़ती करंट दुर्घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग सतर्क, जारी किए सख्त दिशा-निर्देश; आयोजनकर्ताओं को चेतावनी
गोरखपुर के गोला क्षेत्र में बढ़ते करंट हादसों को देखते हुए विद्युत विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रमों और सजावट में बिजली की लापरवाही को गंभीर बताते हुए विभाग ने आयोजकों, डीजे संचालकों और टेंट व्यवसायियों को चेताया है कि बिना अनुमति कनेक्शन और असुरक्षित वायरिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए।