Gorakhpur: खजनी में मौत को न्योता देता बिजली का पोल, बड़े हादसे का इंतजार करता सिस्टम

खजनी कस्बे के मुख्य मार्ग पर जर्जर बिजली का पोल किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकता है, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से लोग दहशत में हैं।

Gorakhpur: खजनी कस्बे की सड़कों पर इस वक्त सिर्फ बिजली की लाइनें नहीं, बल्कि मौत का खतरा भी लटक रहा है। मुख्य मार्ग किनारे खड़ा एक जर्जर लोहे का बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग बेखबर बना बैठा है। हालत ऐसी है कि हल्की हवा में भी यह पोल डोलने लगता है, मानो किसी बड़े हादसे की चेतावनी दे रहा हो। सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी अनहोनी के बाद ही हरकत में आएगा?

मुख्य मार्ग पर खतरे की घंटी

खजनी कस्बे के व्यस्त इलाके में लगा यह लोहे का विद्युत पोल नीचे से पूरी तरह गल चुका है। जंग ने इसे अंदर से खोखला कर दिया है और यह तारों के सहारे किसी तरह खड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पोल कभी भी गिर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो बड़ा हादसा तय है। इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बड़ा फैसला, महराजगंज में अब बिना हेलमेट नहीं खरीदी जाएगी बाइक

महीनों से की जा रही शिकायतें

कस्बा निवासी रामअजोर मद्धेशिया का कहना है कि इस खतरनाक पोल की शिकायत वह कई महीने पहले बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। शिकायत के बाद सिर्फ आश्वासन मिला, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। समय के साथ पोल की हालत और बदतर होती चली गई है। बारिश और हवा के दौरान यह पोल हिलता नजर आता है, जिससे आसपास रहने वाले लोग सहमे रहते हैं।

बाजार और राहगीरों पर मंडरा रहा खतरा

खजनी तिराहे पर स्थित इस पोल के आसपास दर्जनों दुकानें हैं। स्थानीय व्यापारी नवीन सिंह बताते हैं कि इस इलाके से रोज हजारों लोग गुजरते हैं। दुकानदार, ग्राहक, स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हर समय यहां मौजूद रहते हैं। ऐसे में अगर यह पोल गिरा या तार टूटे तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। लोगों का साफ कहना है कि किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी सीधे बिजली विभाग की होगी।

कागजों में दौड़ता विभाग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग केवल फाइलों में ही सक्रिय नजर आता है। निरीक्षण के नाम पर औपचारिकताएं निभाई जाती हैं, लेकिन असल समस्याओं की अनदेखी हो रही है। जर्जर पोलों और लटकते तारों की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि ये रोजाना खतरा बनते जा रहे हैं।

वोटर लिस्ट पर बड़ा सवाल, अखिलेश यादव बोले- डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर सरकार

बारिश में बढ़ेगा खतरा

लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। पोल गिरने या तार टूटने की स्थिति में करंट फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। इससे किसी की जान जा सकती है। कस्बेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते पोल बदला जाए, ताकि किसी परिवार का चिराग बुझने से पहले व्यवस्था जाग जाए।

अधिकारी बोले- जल्द होगा समाधान

इस मामले में जब अवर अभियंता राजेश कुमार मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जर्जर पोल को बदलवा दिया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 January 2026, 4:59 AM IST

Advertisement
Advertisement