Raebareli: क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा हादसे को दे रहा दावत, मूकदर्शक बना बिजली विभाग

रायबरेली में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है लेकिन विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान ही नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है ताकि कोई अनहोनी होने से बच जाए। 

Raebareli:  जनपद में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। देर रात अनियंत्रित एक मारुति कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे खंभा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हैरानी की बात ये है कि पूरा एक दिन बीत जाने के बाद भी विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जबकि ये मार्ग काफ़ी व्यस्ततम मार्ग है। ऐसे में क्षतिग्रस्त खंभा कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

रायबरेली में खुली प्रशासन की पोल, एक सप्ताह भी नहीं टिकी नई-नवेली सड़क; अब राहगीर हो रहे परेशान

घटना रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट, नूर मस्जिद के पास की हैं।

कभी भी हो सकता है हादसा

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात एक मारुति कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और कार में फंसकर खड़ा रह गया। यह मार्ग शहर का काफी व्यस्ततम इलाका है, जहां दिन-रात लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में क्षतिग्रस्त खंभा मौत बनकर सड़क किनारे खड़ा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक ना कोई अधिकारी और ना ही कर्मचारी मौके पर पहुंचा है। घटना के बाद लोगों में इस बात का डर है कि अगर क्षतिग्रस्त खंभा अचानक से गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग जानकारी होने के बाद भी लापरवाह बना हुआ है जिससे रहवासी भयभीत हैं।

ओवरलोड ट्रकों से घूस लेने वाले 3 ARTO सस्पेंड, लखनऊ से रायबरेली और फतेहपुर तक STF का चला चाबुक

ऐसे में सवाल यह बनता है कि आखिर बिजली विभाग क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है...?

स्थानीय लोगों ने की ये मांग

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मामले में  तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। ताकि कोई अनहोनी होने से बच जाए।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त बिजली पोल को सही कराया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा होने से टल जाए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 January 2026, 2:43 AM IST

Advertisement
Advertisement