फरेंदा में लगा विशेष शिविर: बकाया बिजली बिल चुकाने का सुनहरा मौका, पढ़ें काम की खबर

उत्तर प्रदेश सरकार की ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ शुरू होते ही फरेंदा में विशेष पंजीकरण शिविर लगाया गया, जहां उपभोक्ता बकाया बिलों पर ब्याज और सरचार्ज माफी के साथ 25% तक की छूट का लाभ ले रहे हैं। योजना घरेलू और छोटे व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 2:29 PM IST
google-preferred

Pharenda: महराजगंज जिले में लंबे समय से बकाया बिजली बिलों, ब्याज, सरचार्ज और कटे हुए कनेक्शनों की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ शनिवार से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है। इस योजना ने लाखों उपभोक्ताओं के लिए उम्मीद की नई रोशनी जलाई है, क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छूट प्रदान की जा रही है।

ब्याज और सरचार्ज पूरी तरह माफ 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस योजना के तहत घरेलू एवं छोटे व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर लगे सभी ब्याज और सरचार्ज से पूर्णतः मुक्ति मिलेगी। यही नहीं, बकाया मूलधन पर भी अधिकतम 25% तक की छूट प्रदान की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम न केवल आम जनता को आर्थिक राहत देगा, बल्कि विभागीय राजस्व वसूली में भी उल्लेखनीय सुधार लाएगा।

जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया या चोरी के मामलों में काटे गए थे, उन्हें भी इस योजना के तहत अपने कनेक्शन नियमित कराने का अवसर मिलेगा। इससे हजारों परिवारों को बिजली का फायदा फिर से मिल सकेगा।

तीन चरणों में लागू होगी योजना

राज्य सरकार ने इस योजना को उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए तीन चरणों में लागू किया है-

  1. पहला चरण (1-31 दिसंबर 2025): 25% छूट
  2. दूसरा चरण (1-31 जनवरी 2026): 20% छूट
  3. तीसरा चरण (1-28 फरवरी 2026): 15% छूट

विद्युत विभाग ने अपील की है कि सबसे अधिक छूट पहले चरण में उपलब्ध है, इसलिए उपभोक्ता समय पर पंजीकरण कर अधिकतम राहत प्राप्त करें।

Barabanki Protest: बाराबंकी में किसानों का हल्लाबोल, आइरिस प्रक्रिया का ऐसे किया विरोध 

नई LIC ऑफिस के पास लगा विशेष शिविर

फरेंदा नगर में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्युत विभाग द्वारा नई LIC ऑफिस के पास विशेष पंजीकरण शिविर स्थापित किया गया है। शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचकर योजना का लाभ ले रहे हैं। पंजीकरण के दौरान उपभोक्ताओं को निर्धारित शुल्क जमा करना होता है, जिसके बाद बकाया बिल की नई दरों पर पुनर्गणना की जाती है।

योजना के अनुसार-

  • ब्याज और सरचार्ज शून्य कर दिए जाएंगे
  • उपभोक्ता एकमुश्त या किस्तों में भुगतान कर सकेंगे
  • नियमित बिल भुगतान पर भविष्य में कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा

शिविर में तैनात कर्मचारी लोगों को योजना की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ और भुगतान विकल्पों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं

बच्चों की तस्करी का आरोप लगाने पर नौकरी से निकाले गए स्वीपर, कोर्ट ने तुरंत बहाली का दिया आदेश; जानें पूरा मामला

एकमुश्त और आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा

विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लचीला भुगतान व्यवस्था लागू की हैउपभोक्ता चाहे तो पूरा बकाया एक बार में चुका सकता है या फिर आसान मासिक किश्तों में राशि जमा कर सकता हैइससे निम्न और मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा

योजना 28 फरवरी 2026 तक लागू

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगीविभाग ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में योजना का लाभ उठाएं, अपने कनेक्शन नियमित कराएं और भविष्य में समय से बिल जमा कर विभाग का सहयोग करें

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 2:29 PM IST