हिंदी
रायबरेली पुलिस ने ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी आशीष पासी के पैर में गोली लगने के बाद उसे दबोच लिया गया, जबकि तीन साथी भी पकड़े गए। यह गिरोह किसान से 90 हजार रुपये लूटकर फरार हुआ था।
पुलिस ने एनकाउंटर की जानकारी दी
Raebareli: रायबरेली में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। चार दिनों में पुलिस द्वारा किए गए दो हाफ एनकाउंटरों के बाद शुक्रवार रात ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस कार्रवाई में गिरोह के मुख्य आरोपी आशीष पासी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया, जबकि उसके तीन साथियों को बिना देर किए हिरासत में ले लिया गया।
दरअसल, यह पूरा मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कमोली इलाके से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद दीन मोहम्मद निवासी ग्राम गढ़ी, थाना गदागंज, अपने परिचित आनंद तिवारी के साथ पैसों के लेनदेन संबंधी बातचीत के लिए मुकेश नामक व्यक्ति से मिलने गए थे। मुकेश ने उन्हें बताया कि गिरवी रखा गया ट्रैक्टर मुर्गी फार्म में खड़ा है और वह उन्हें वहीं ले चला।
रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने दोनों को घेरकर उनसे नगदी लूट ली। पीड़ितों ने घटना की सूचना ऊंचाहार थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Video: महराजगंज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण, बच्चों ने सीखे ये गुण
पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में ऊंचाहार पुलिस टीम ने देर रात मनीरामपुर मोड़, शारदा नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को चार संदिग्ध युवक अपाचे बाइक पर आते दिखाई दिए। जवानों ने उन्हें रुकने का संकेत दिया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर मुख्य आरोपी आशीष पासी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारते हुए उसे काबू में कर लिया।
रायबरेली: पुलिस पर फायर करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर नहीं-पैर में लगी गोली, चार आरोपी गिरफ्तार#Raebareli #Encounter #PoliceAction #Uchahar #UPPolice #CrimeNews #BreakingNews #UttarPradesh pic.twitter.com/Z99zWkJQNE
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 12, 2025
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में आशीष पासी पुत्र अशोक पासी निवासी गंगसरी बड़ागांव, उत्तम उपाध्याय निवासी पट्टी रहस, संदीप निवासी सवैया राजे और ऋषभ निवासी हसनगंज शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 90 हजार रुपये नकद, 315 बोर का तमंचा, 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक बरामद की है।
गोरखपुर पुलिस लाइन में ग्रैंड परेड का निरीक्षण, अनुशासन और फिटनेस पर खास जोर
आशीष पासी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह क्षेत्र में लगातार वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ का उद्देश्य ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना है, जो पुलिस पर हमला करते हैं या फरार होने का प्रयास करते हैं।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता को जिले में बढ़ते अपराध पर करारा प्रहार माना जा रहा है।